Browse songs by

tum bin hamarii kaun Kabar le govardhan giridhaarii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुम बिन हमरी कौन ख़बर ले गोवर्धन गिरिधारी
गोवर्धन गिरिधारी

भक्त मिरा की विपदा में बस -२
काम तुम्हीं तो आये थे -२
शंकर जी की मुशकिल में तुम -२
सुर पा बन कर छाये थे -२
मोर भी तो आ कर सुन लो -२
ओ जग के रखवारी -२
गोवर्धन गिरिधारी -२

तुम बिन हमरी कौन ख़बर ले गोवर्धन गिरिधारी
गोवर्धन गिरिधारी

उलझ गये थे तुम ही जा के -२
दुरयोधन के पापों से -२
द्रोपदी की लाज बचा ली -२
नन्दक सादे हाथों से -२
मुझ पर भी किर्पा हो जाये -२
अब है मोरी बारी -२
गोवर्धन गिरिधारी -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image