tum bhii Kuubasuurat ho dil bhii Kuubasuurat hai
- Movie: Rootha Na Karo
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Nanda, Aruna Irani, Sulochana, Naaz, Rajendra Nath
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम भी ख़ूबसूरत हो दिल भी ख़ूबसूरत है -२
इसलिए सब हसीनों में तुमसे मुझे मोहब्बत है
तुम भी ख़ूबसूरत ...
जब भी गुस्सा करती हो कुछ और भी अच्छी लगती हो
चूड़ी के ये साज बजाकर और गज़ब कर जाती हो ओ
इन थिरकते क़दमों में नाचती क़यामत है -२
इसलिए सब हसीनों में ...
चेहरे पर यूँ लट है जैसे चाँद के मुख पर बादल हो
काजल है इन आँखों में -२ या मयखाने में बोतल हो
गोरी हसीन बाहों में ज़िन्दगी की राहत है
इसलिए सब हसीनों में ...