tum bhii bhulaa do mai.n bhii bhulaa duu.N
- Movie: Jugnu
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Firoz Nizami
- Lyricist: M G Adeeb or Asghar Sarhadi
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Noorjahan
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम भी भुला दो मैं भी भुला दूँ -२
प्यार पुराने ग़ुज़रे ज़माने -२
ग़ुज़रे ज़माने
तुम भी भुला दो
चाँदनी रातें और नदी किनारा
प्यार की बातें और प्यार हमारा
भूल सकें ना फिर भी भुला दें
बीत चुके हैं दिन जो सुहाने
ग़ुज़रे ज़माने
तुम भी भुला दो
गर अपना तुम्हें हम बना न सके
मत समझो ये प्रीत निभा ना सके
हम दुनिया से मजबूर हुये
तुम और भी हम से दूर हुये
दर्द ना जाना रीत ना समझी
यूँ लगे और अब तड़पाने
ग़ुज़रे ज़माने
तुम भी भुला दो मैं भी भुला दूँ
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
