tum arabo.n kaa her pher ... savaa laakh kii laaTarii
- Movie: Chori Chori
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Nargis, Raj Kapoor, Bhagwan, Raj Sulochana
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुम अरबों का हेर फेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी
पैसे पैसे को जवानी मेरी तरसे
सोते सोते उठ जाऊँ बिस्तर से
कब जायेगी गरीबी मेरे घर से
तुम अरबों का ...
कैसी प्यारी है ख़बर अख़बारों में
लक्ष्मी देवी होगी अपनी इशारों में
होगा बंगला हमारा भी सितारों में
तुम अरबों का ...
ऐसी कड़की में ये बोझा दो जनों का
आधा-आधा हुआ थोड़े से चनों का
कभी आया न वो दिन सपनों का
तुम अरबों का ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar