tum apanii sahelii ko itanaa bataa do
- Movie: Samaaj Ko Badal Dalo
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Pran, Prem Chopra, Mehmood, Aruna Irani, Devid, Ajay Parikshit Sahni
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : तुम अपनी सहेली को इतना बता दो
कि उससे कोई प्यार करने लगा है
जो अब तक सदा मुस्कराता रहा हो
हर इक बात पर आह भरने लगा है
तुम्हारी सहेली बला की हँसी है
हमें भी ख़बर है उसे भी यक़ीं है
किसी की तो बनना है आख़िर उसे भी
बुरा क्या है गर कोई मरने लगा है
किसी और की बात माने न माने
मगर तुम कहोगी तो वो मान लेगी
ज़रा अपने बीमार को कुछ दवा दे
कि अब दर्द हद से गुज़रने लगा है
आ : बस अब नाज़ छोड़ो ज़रा पास आओ
बहुत हो चुका अब न इसको सताओ
मैं कैसे न उसकी सिफ़ारिश गुज़ारूँ
कि बेचारा बेमौत मरने लगा है