tum aaye to hawaao.n me.n ... aur kyaa
- Movie: Phir Bhi Dil Hai Hindustaani
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Juhi Chawla, Shah Rukh Khan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अभि: तुम आये तो हवाओं में इक नशा है
तुम आये तो फ़िज़ाओं में रंग सा है
ये रंग सारे हैं बस तुम्हारे
और क्या और क्या और क्या -२
ए हे हे हा हा हा -२
तुम आये हो तो देख लो
नया-नया सा लगे ये जहाँ, हो
हा हा हा हा हो हो
अल: हसीं-हसीं है ये ज़मीं
धुला-धुला सा है ये आस्माँ
तुम हो तो है ये समाँ
और क्या और क्या और क्या -२
धड़क रहा है दिल मेरा
झुकी-झुकी हैं पलकें यहाँ, हो
हा हा हा हा हो हो
अभि: जो दिल में हो वो कह भी दो
रुकी-रुकी सी है ये दास्ताँ
जज़्बात माँगे ये ज़बाँ
और क्या और क्या और क्या -२
अ: तुम आये तो हवाओं में इक नशा है
तुम आये तो फ़िज़ाओं में रंग सा है
ये रंग सारे हैं बस तुम्हारे
और क्या और क्या और क्या -२
