tum aaj mere sa.ng ha.Ns lo
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Nanda, Padmini, Abhi Bhattacharya, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम आज मेरे संग हँस लो तुम आज मेरे संग गा लो
और हँसते-गाते इस जीवन की उलझी राह सँवारो
तुम आज मेरे ...
शाम का सूरज बिंदिया बन कर सागर में खो जाए
सुबह-सवेरे वो ही सूरज आशा लेकर आए
नई उमंगें नई तरंगें आस की ज्योति जगाए रे आस की ज्योति जगाए
तुम आज मेरे ...
दुख में जो गाए मल्हार वो इन्साँ कहलाए -२
जैसे बंशी के सीने में छेद है फिर भी गाए
गाते-गाते रोए मयूरा फिर भी नाच दिखाए रे फिर भी नाच दिखाए
तुम आज मेरे ...
कैसा ग़म और कैसी ख़ुशियाँ जीते जी के मेले
प्यार में जिस दम निकलें आँसू वो आँसू अलबेले
आँसू पीते पीते जीना अरमाँ गले लाये रे अरमाँ लगाये
तुम आज मेरे ...
Comments/Credits:
% Credits: Satish Kalra provided the third stanza
