tujhe milii roshanii mujhako a.ndheraa
- Movie: Apnaa Haath Jagannaath
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Leela Chitnis, Saeeda Khan, Nazir Husain
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुझे मिली रोशनी मुझको अंधेरा -२
सारा जहाँ है बदग़ुमाँ
कोई नहीं मेरा यहाँ
तुझे मिली रोशनी ...
चले थे बसाने दो दिल इक दिन जवाँ-जवाँ नई-नई दुनिया
मुझे तो मिला ना रास्ता कोई हो तुम्हीं बढ़े चले गए तनहा
अब तू कहाँ और मैं कहाँ
मैं हूँ ज़मीं तू आसमाँ
तुझे मिली रोशनी ...
घड़ी-घड़ी चाहा मैं मर जाऊँ घड़ी-घड़ी तूने मुझे रोका
आई तेरी यादें ऐसे छुपके कभी-कभी हुआ तेरा धोखा
देखा जहाँ तेरा निशाँ
गाने लगी तनहाइयाँ
तुझे मिली रोशनी ...
