Browse songs by

tujhe Dhuu.nDhuu.n mai.n Dhuu.nDhuu.n kaise merii jaa.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंढूं कैसे मेरी जां
तेरे बिना मैं जियूं मैं जियूं कैसे मेरी जां
ये दिल ये जां तेरे लिए है आजा
अब आजा आजा आ भी जा
तुझे ढूंढूं ...

मेरे होते तू किसी को चाहे ये मुमकिन नहीं
छीन लूंगा सबसे तुझको वो गगन हो या ज़मीं
बात मेरी मान ले वरना तू पछताएगी
मैं हूँ शोला मुझसे गर टकराएगी
जल जाएगी टकराएगी जल जाएगी
ढूंढती है नज़र तू है जाने किधर
दिल परेशान है हर साँस है अजनबी
ये दिल ये जां ...

ढूंढती है तू जिसे जिसके लिए बेताब है
वो छलावा है नज़र का बेहकीकत ख्वाब है
ख्वाब का पीछा न कर तू ये सफ़र दुश्वार है
जो नहीं है उसकी चाहत सुन ले तू बेकार है
रात कटती नहीं दिन निकलता नहीं
कोई मंज़र कहीं अब बदलता नहीं
ये दिल ये जां ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image