Browse songs by

tujhe Dhuu.NDhataa thaa mai.n chaar suu

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुझे ढूँढता था मैं चार सू
तेरी शान जल्ल-ए-जलालहू

तू मिला क़रीब-ए-रग-ए-गुलू
तेरी शान जल्ल-ए-जलालहू
तुझे ढूँढता था मैं चार सू

तेरी याद में है कली कली
है चमन-चमन हू-अल-आलि
तू बसा है फूल में हूबहू
तेरी शान जल्ल-ए-जलालहू
तुझे ढूँढता था मैं चार सू

तेरे हुक़्म से जब हवा चली
तो चटक के बोली कली कली
है करीम तू, है रहीम तू
तेरी शान जल्ल-ए-जलालहू
तुझे ढूँढता था मैं चार सू

तेरा जलवा दोनों जहाँ में है
तेरा नूर कौन-ओ-मकाँ में है
यहाँ तू ही तू, वहाँ तू ही तू
तेरी शान जल्ल-ए-जलालहू
तुझे ढूँढता था मैं चार सू

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image