tujhe dekhaa to ye jaanaa sanam
- Movie: Dilwale Dulhaniya Le Jayenge
- Singer(s): Kumar Sanu, Lata Mangeshkar
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shah Rukh Khan, Kajol
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को: आऽ
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
को: आऽ
कु: (तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम) -२
अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
तेरी बाँहों में मर जाएं हम
ल: तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
तेरी बाँहों में मर जाएं हम
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
को: आऽ
ल: ल ल ल
आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
कु: हो
मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जाँ तेरी, साँसें तेरी
ल: मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
ल: अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
तेरी बाँहों में मर जाएं हम
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
ल: ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
कु: हाँ, तू सामने, बैठी रहे
मैं तुझे देखा करूँ
ल: तू ने आवाज़ दी देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
ल: तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
कु: अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
तेरी बाँहों में मर जाएं हम
को: आऽ
ल: तेरी बाँहों में मर जाएं हम
को: आऽ
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Mon Jan 29, 1996 % Credits: Neeraj Deshmukh (deshmukh@isip01.isip.msstate.edu) % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
