tujhe dekh ke jaan\-e\-jaanaa.n ... mujhe to pyaar ho gayaa
- Movie: Anaadi No. 1
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Govinda, Raveena Tandon
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुझे देखके जान-ए-जानां
ये दिल मेरा खो गया
दिल हो गया है दीवाना
मुझे तो प्यार हाय मुझे तो प्यार हो गया
तुझे देखके जान-ए-जानां ...
मुझे तो प्यार मुझे तो प्यार हो गया
अपना बनाऊं तुझे सीने से लगाऊं मैं
अगे आगे जाएगी तू पीछे पीछे आऊं मैं
चोरी चोरी प्यार किया कैसे ये छुपाऊं मैं
नज़रें मिलाऊं कभी नज़रें चुराऊं मैं
तुझे आ गया दिल का लगाना
तुझे तो प्यार हाय तुझे तो प्यार हो गया
तुझे देखके जान-ए-जानां ...
जबसे मिली हैं मुझे प्यार भरी राहें तेरी
बार बार चूमती हैं तुझको अदाएं मेरी
प्यारी प्यारी लगती हैं मुझको अदाएं तेरी
तुझको बुलाती हैं ये खुली खुली बाहें मेरी
हो तू कल तक था अंजाना
तू मेरा यार हां तू मेरा यार हो गया
ओ तुझे देखके जान-ए-जानां ...