tujhe dekh ke dha.Dakataa hai dil
- Movie: Ghaat
- Singer(s): Alka Yagnik, Pankaj Udhas
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Tabu, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुझे देख के धड़कता है दिल तेरे दर्द का मुझको एहसास है एहसास है
तेरी आशिक़ी मेरी ज़िंदगी होंठों पे मेरे तेरी प्यास है तेरी प्यास है
तुझे देख के धड़कता है दिल मेरे दर्द का तुझको एहसास है एहसास है
तेरी आशिक़ी मेरी ...
तमन्ना यही है जान-ए-वफ़ा तेरे प्यार को मैं नया नाम दूं
छुपा लूं तुझे ज़ुल्फ़ों तले घड़ी दो घड़ी तुझको आराम दूं आराम दूं
मुझे इश्क़ में मिली बेखुदी मेरा चैन दिलबर तेरे पास है
तुझे देख के धड़कता ...
कभी एक पल होके जुदा मैने अकेले गुज़ारा नहीं
मैं तेरे बिना ज़िंदा रहूं मेरी चाहतों को गवारा नहीं गवारा नहीं
मेरी जान में तेरी जान है तेरी साँस में मेरी साँस है
तुझे देख के धड़कता ...
