Browse songs by

tujhe dekh ke dha.Dakataa hai dil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुझे देख के धड़कता है दिल तेरे दर्द का मुझको एहसास है एहसास है
तेरी आशिक़ी मेरी ज़िंदगी होंठों पे मेरे तेरी प्यास है तेरी प्यास है

तुझे देख के धड़कता है दिल मेरे दर्द का तुझको एहसास है एहसास है
तेरी आशिक़ी मेरी ...

तमन्ना यही है जान-ए-वफ़ा तेरे प्यार को मैं नया नाम दूं
छुपा लूं तुझे ज़ुल्फ़ों तले घड़ी दो घड़ी तुझको आराम दूं आराम दूं
मुझे इश्क़ में मिली बेखुदी मेरा चैन दिलबर तेरे पास है
तुझे देख के धड़कता ...

कभी एक पल होके जुदा मैने अकेले गुज़ारा नहीं
मैं तेरे बिना ज़िंदा रहूं मेरी चाहतों को गवारा नहीं गवारा नहीं
मेरी जान में तेरी जान है तेरी साँस में मेरी साँस है
तुझे देख के धड़कता ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image