Browse songs by

tujhe bulaaye.n ye merii baa.Nhe.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुझे बुलयें ये मेरी बाहें
के तेरी गंगा यहीं मिलेगी
मैं तेरा जीवन मैं तेरी क़िसमत
के तुझ को मुक्ति यहीं मिलेगी

वादे पे तेरे भरोसा है
मैं जानती हूँ तू मेरा है
जब तक न आयेगा दिल मेरा गायेगा
आजा रे आजा रे अब आ भी जा
तू आ भी जा ओ ओ ओ ओ आ भी जा

पहाड़ियों की बुलन्दियों से
कभी चनारों के दर्मियाँ से
कभी नज़र से कभी ज़ुबाँ से
तुझे पुकारा कहाँ कहाँ से

तू जिस की खोज में आया है
वो जिस ने तुझ को बुलाया है
परबत के पीछे है झरने के नीचे है
आजा रे आजा रे अब आ भी जा
तू आ भी जा ओ ओ ओ ओ आ भी जा

कोहरी सी चादर लपेटे हूँ
पानी में खुद को समेटे हूँ
बाहों के घेरे में मन के बसेरे में
आजा रे आजा रे अब आ भी जा
तू आ भी जा ओ ओ ओ ओ आ भी जा

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image