Browse songs by

tujhase hamaaraa vaadaa hai hamadam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तुझसे हमारा वादा है हमदम
जियेंगे मरेंगे तुम्हारे लिए हम
बदलेगी दुनिया बदलेगा आलम
जियेंगे मरेंगे ...

पल में लगे जो सदियों पुराना
ये कैसा है नाता किसी ने न जाना
नये फूल कैसे खिलाता है मौसम
मोहब्बत ने हमको मिलाया है जानम
तुझसे हमारा वादा ...

पलकें झुकीं और नज़रें हैं सोई
ना मुद्दत से मुझसे मिला और कोई
खुशियां मिलें या हमको मिलें ग़म
प्यार हमारा ना होगा कभी कम
तुझसे हमारा वादा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image