tujhame.n ishvar ... bachche me.n hai bhagavaan
- Movie: Nanha Farishta
- Singer(s): Mohammad Rafi, Kishore Kumar, Manna De
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Ajit, Pran, Balraj Sahni, Padmini, Anwar Husain, Baby Rani
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुझमें इश्वर अल्लाह तुझमें तुझमें जीसस पाया
बच्चे में है भगवान
बच्चे में है रहमान
बच्चा जीसस की शान
गीता इसमें बाईबल इसमें इसमें है क़ुरान
बोलो बच्चा है महान जग में बोलो बच्चा है महान
मन्दिर मस्ज़िद और गिरजे में जिसका नूर समाया
एक नन्हीं सी जान छुपा के वो अपने घर आया
पापी मन को पावन करती इसकी हर मुस्कान
ज्ञानी जग में फूट कराएँ बच्चा मेल कराए
हम जैसे भूले-भटकों को सीधी राह दिखाए
दीन-धर्म और जात-पात का बच्चा भेद न जाने
अपने को सबका समझे सबको अपना माने
इश्वर को पाना चाहे तो बच्चे को पहचान
