tujhako apanii dulhan mai.n banaa luu.n zaraa
- Movie: Officer
- Singer(s): Babul Supriyo
- Music Director: Deepak Choudhary
- Lyricist: Deepak Choudhary
- Actors/Actresses: Tabu, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तुझको अपनी दुल्हन मैं बना लूं ज़रा
आजा घूंघट तेरा मैं उठा लूं ज़रा
हां तुझी से तुझे मैं चुरा लूं ज़रा
पल में ये ज़िंदगी मैं बिता लूं ज़रा
जाने क्या रं लाएगा मेरा जुनूं