tohafaa ... pyaar kaa tohafaa teraa banaa hai jiivan meraa
- Movie: Tohfaa
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Sridevi, Jayaprada, Jeetendra
- Year/Decade: 1984, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ : तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा
लाया लाया लाया लाया
मेरे मेरे मेरे मेरे
दिल पे छाया छाया छाया छाया
प्यार का तोहफ़ा तेरा बना है जीवन मेरा -२
दिल के सहारे मैने पा लिए
जीने को और क्या चाहिए
कि : प्यार का तोहफ़ा तेरा ...
तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा
आ : लाया लाया लाया
आ : जाँ के बिना जैसे हो तन तेरे बिना मैं ऐसे सजन
कि : कस्तूरी सा तेरा बदन महकी महकी फिरती पवन -२
दौड़े मेरे मन का हिरन छूने को यौवन तेरा
ता ता ता
आ : प्यार का तोहफ़ा तेरा ...
कि : प्यार का तोहफ़ा तेरा ...
आ : तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा
कि : लाया लाया लाया लाया
कि : तोहफ़ा तो बस इक नाम है दिल का मेरे पैग़ाम है
आ : साड़ी नहीं तेरा प्यार है सुहागन का ये सिंगार है -२
रेशम के रूप में तन से मेरे लिपटा हुआ मन तेरा
ता ता ता
प्यार का तोहफ़ा तेरा ...
कि : प्यार का तोहफ़ा तेरा ...
कि : तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा तोहफ़ा
आ : लाया लाया लाया लाया
