Browse songs by

to.D gaye haay to.D gaye aramaan bharaa dil to.D gaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( तोड़ गये हाय तोड़ गये
अरमान भरा दिल तोड़ गये ) -२
समझे थे सहारा हम जिनको
मझधार में हमको छोड़ गये
तोड़ गये हाय तोड़ गये
अरमान भरा दिल तोड़ गये

( क्या हाल सुनाये हम अपना
अब कौन मिटाये ग़म अपना ) -२
तक़दीर बनाने वाले ही
ख़ुद मेरा मुक़द्दर फोड़ गये

तोड़ गये हाय तोड़ गये
अरमान भरा दिल तोड़ गये

( दुनिया में कोई अपना न रहा
वो प्यार भरा सपना न रहा ) -२
उलफ़त का सिला इतना सा मिला
हमको वो अकेला छोड़ गये

तोड़ गये हाय तोड़ गये
अरमान भरा दिल तोड़ गये

( आबाद था दिल वीरान हुआ
उलफ़त का चमन सुनसान हुआ ) -२
बरबाद हर एक अरमान हुआ
जिस रोज़ से वो मुँह मोड़ गये

तोड़ गये हाय तोड़ गये
अरमान भरा दिल तोड़ गये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image