Browse songs by

to.D diyaa dil meraa tuune are bewafaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तोड़ दिया दिल मेरा
तूने अरे बेवफ़ा
मुझको मेरे प्यार का
ख़ूब ये बदला दिया

माँगो ख़ुशी ग़म मिले
कहते हैं दुनिया इसे
हाय मैं जाऊँ कहाँ
अब मैं पुकारूँ किसे
ये तो बता दे ज़रा
मैंने तेरा क्या किया
तेरा क्या किया

तोड़ दिया दिल मेरा

ग़म की घटायें उठीं
ओ सारी उम्मिदें मिटीं
हो
इस भरी दुनिया में आज
क्या मेरा कोई नहीं
कैसा ये तूफ़ाँ उठा
जग में अंधेरा हुआ
अंधेरा हुआ

तोड़ दिया दिल मेरा

आरज़ू नाकाम है
ज़िंदगी बदनाम है
दिल मेरा कहता है अब
कहता है अब
मौत ही अंजाम है -२
घूँट ले अपना गला
आज वो दिन आ गया
दिन आ गया

तोड़ दिया दिल मेरा
तूने अरे बेवफ़ा
मुझको मेरे प्यार का
ख़ूब ये बदला दिया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image