to.D diyaa dil meraa tuune are bewafaa
- Movie: Andaz
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Raj Kapoor
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तोड़ दिया दिल मेरा
तूने अरे बेवफ़ा
मुझको मेरे प्यार का
ख़ूब ये बदला दिया
माँगो ख़ुशी ग़म मिले
कहते हैं दुनिया इसे
हाय मैं जाऊँ कहाँ
अब मैं पुकारूँ किसे
ये तो बता दे ज़रा
मैंने तेरा क्या किया
तेरा क्या किया
तोड़ दिया दिल मेरा
ग़म की घटायें उठीं
ओ सारी उम्मिदें मिटीं
हो
इस भरी दुनिया में आज
क्या मेरा कोई नहीं
कैसा ये तूफ़ाँ उठा
जग में अंधेरा हुआ
अंधेरा हुआ
तोड़ दिया दिल मेरा
आरज़ू नाकाम है
ज़िंदगी बदनाम है
दिल मेरा कहता है अब
कहता है अब
मौत ही अंजाम है -२
घूँट ले अपना गला
आज वो दिन आ गया
दिन आ गया
तोड़ दिया दिल मेरा
तूने अरे बेवफ़ा
मुझको मेरे प्यार का
ख़ूब ये बदला दिया
