Browse songs by

Tip\-Tip barasaa paanii, paanii ne aag lagaaii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन,
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ

नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
तू ने बहाने से मुझे बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ

डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी पागल पवन, मैं क्या करूँ

टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन,
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 08/09/1996
% Credits: Pankaj Kakkar 
%          Neha Desai (ndesai@ascend.com)
%          anand@cegt201.bradley.edu(Anand Tiwari)
%          Vijay Sundararajan (vijay@ee.ee.umn.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image