Browse songs by

Thukaraa ke hame.n chal di_e begaanaa samajh kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ठुकरा के हमें चल दिए बेगाना समझ कर -२
जाते हुए दिल ले गए नज़राना समझ कर
ठुकरा के हमें ...

टूटे हुए दिल में अभी तक याद है उनकी -२
जो भूल गए प्यार को अफ़साना समझ कर -२
जाते हुए दिल ले गए ...

क्या ख़ूब दिया आपने ईनाम-ए-मोहब्बत -२
दिल मेरा जला आपसे परवाना समझ कर -२
जाते हुए दिल ले गए ...

हम याद लिए आपकी कूचे में पड़े हैं -२
ठोकर ही लगा जाइए दीवाना समझ कर -२
जाते हुए दिल ले गए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image