tho.Dii der ke li_e mere ho jaa_o
- Movie: Akeli Mat Jaiyo
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Agha, Rajendra Kumar, Meena Kumari, Meenu Mumtaz, Leela Mishra
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल मेरी साँसों में खो जाओ
मेरे प्यार की छाँवों में सो जाओ
मंज़िल न मिले कभी हाय
थोड़ी देर के लिए ...
ले रात कोई अंगड़ाई बस जाए मेरी तन्हाई
दिल मेरा लगे क़िस्मत जब जगे
यूँ बैठे अदा से मुस्काओ
थोड़ी देर के लिए ...
बन जाऊँ शमा की महफ़िल खिड़की तो खुली है दिल की
घर सूना-सूना दर सूना-सूना
तुम्हीं एक चिराग़ जलाओ
थोड़ी देर के लिए ...