Browse songs by

tho.Dii der ke li_e mere ho jaa_o

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल मेरी साँसों में खो जाओ
मेरे प्यार की छाँवों में सो जाओ
मंज़िल न मिले कभी हाय
थोड़ी देर के लिए ...

ले रात कोई अंगड़ाई बस जाए मेरी तन्हाई
दिल मेरा लगे क़िस्मत जब जगे
यूँ बैठे अदा से मुस्काओ
थोड़ी देर के लिए ...

बन जाऊँ शमा की महफ़िल खिड़की तो खुली है दिल की
घर सूना-सूना दर सूना-सूना
तुम्हीं एक चिराग़ जलाओ
थोड़ी देर के लिए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image