Browse songs by

tho.Daa\-tho.Daa sone kaa ra.ng

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


स्ने : ( थोड़ा-थोड़ा सोने का रंग
थोड़ी-थोड़ी चाँदी की चमक ) -२
थोड़ा कलियों का रस जब मिलाया गया
मिलाया गया
तब ये मेरा बदन जान-ए-मन
बनाया गया
बनाया गया
थोड़ा-थोड़ा सोने का रंग
थोड़ी-थोड़ी चाँदी की चमक

कोई मुझ सा यहाँ ख़ूबसूरत नहीं
मुझे गहनों की कोई ज़रूरत नहीं
हो चाँद की चाँदनी भी मद्धम लगे
कोई भी हो मेरे सामने कम लगे
थोड़ा-थोड़ा महका गुलाब
थोड़ी-थोड़ी छलकी शराब
थोड़ा कलियों का रस जब मिलाया गया
तब ये मेरा बदन जान-ए-मन
बनाया गया

जो मुझे देख ले देखता ही रहे
मेरे बारे में वो सोचता ही रहे
हो आ मुझे अपनी बाँहों में भर ले सनम
प्यार तू मुझसे जी भर के कर ले सनम
उ : थोड़ा-थोड़ा थोड़ा हिजाब
थोड़ी-थोड़ी मस्ती शबाब
थोड़ा कलियों का रस जब मिलाया गया
मिलाया गया
तब ये तेरा बदन जान-ए-मन
बनाया गया
बनाया गया

थोड़ा-थोड़ा सोने का रंग
थोड़ी-थोड़ी चाँदी की चमक
स्ने : थोड़ा-थोड़ा
उ : सोने का रंग
स्ने : थोड़ी-थोड़ी
उ : चाँदी की चमक
स्ने : ( थोड़ा
उ : थोड़ा
स्ने : थोड़ी
उ : थोड़ी ) -२

Comments/Credits:

			 % producer: Mukta Arts Ltd, Subhash Ghai, www.muktaarts.com
% director: David Dhawan
% audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% cassette: Royal SHFC 1/3355 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: 
% website: www.ekaurekgyarah.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image