Tho.Daa\-Tho.Daa pyaar ho gayaa tumase
- Movie: Priyanka
- Singer(s): Hariharan, Chitra, S P Balasubramaniam
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: P K Mishra
- Actors/Actresses: Arvind Swamy, Anuradha Haasan
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया तुमसे ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया
दिल बेक़रार हो गया मिलने को दिल बेक़रार हो गया
प्यार की शबनम बरस रही है तुझ पर झूमे मन मेरा -२
ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया तुमसे ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया
यही है वो भूमी यही है वो नदिया जहाँ हम मिले थे लेके पहला-पहला प्यार
दिलबरजानी दिल में बसा है कितने जनम से तेरा-मेरा प्यार
गोरे-गोरे गालों को छूने दे सजनी दिल मेरा अपने ही बस में नहीं है
दिल बेक़रार हो गया तुमसे ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया
प्यार की शबनम बरस रही है तुझ पर झूमे मन मेरा
ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया तुमसे ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया
सपनों में तुमसे मिलते-मिलते तेरा दिवाना हो गया मैं
बचपन बीता याद में तेरी सतरह बरस की हो गई मैं
मन में मस्ती है साँसें बहकी हैं मेरे भी दिल की कलियाँ महकी हैं
दिल बेक़रार हो गया बलमा ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया
प्यार की शबनम बरस रही है तुझ पर झूमे मन मेरा
ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया तुमसे ठोड़ा-ठोड़ा प्यार हो गया
Comments/Credits:
% Comments: Dubbed From Tamil: Indira