Browse songs by

tho.Daa saa pyaar hu_aa hai tho.Daa hai baakii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकी
हम तो दिल दे ही चुके बस तेरी हाँ है बाकी

कौन सा मोड़ आया ज़िंदगी के सफ़र में
बस गया तू ही तू अब तो मेरी नज़र में
दिल की हर एक धड़कन तुझको पहचानती है
मेरी चाहत है अब क्या तू नहीं जानती है
मैं तुझे जान गई ओ तुझको पहचान गई
फिर भी तेरी हाँ है बाकी
थोड़ा सा प्यार ...

आज ये क्या हुआ है दिल नहीं मेरा बस में
इसलिए सोचती हूँ तोड़ दूँ सारी रस्में
उम्र भर के लिए तू आ मेरा साथ दे दे
तेरा हो जाऊंगा मैं हाथों में हाथ दे दे
हाथों में हाथ सही ओ तू मेरे साथ सही
फिर भी तेरी हाँ है बाकी
थोड़ा सा प्यार ...

थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकी
हम तो चाहेंगे तुझे जब तलक जां है बाकी

प्यार हमने किया है प्यार तुमने किया है
यार फिर इम्तेहां क्यूँ ज़माने ने लिया है
साथ हम देंगे तेरा तुझसे वादा है साथी
दर्द जितना मिलेगा प्यार उतना बढ़ेगा
अपनी चाहत के आगे ये ज़माना झुकेगा
दिल से दिल मिल ही गए अपना मिलना है बाकी
थोड़ा सा प्यार ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image