tho.Daa ruk jaayegii to teraa kyaa jaayegaa
- Movie: Patanga
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

थोड़ा रुक जायेगी तो तेरा क्या जायेगा
नैन भर के देख लेंगे चैन आ जायेगा
ओ कामिनी, ओ कामिनी
थोड़ रुक जायेगी ...
ढीला ढीला कुर्ता है पजामा तंग तंग है
अपनी अदा है तेरी, अपना ही रंग है
थोड़ रुक जायेगी ...
दीजिये तो एक मौका अपने पास आने का
नाम नहीं लेंगे आप और कहीं जाने का
थोड़ रुक जायेगी ...
गेसुओं में रात खोयी, दिल भी मेरा खो गया
कोई तेरा हो न हो, दिल मेरा तेरा हो गया
थोड़ रुक जायेगी ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
