tho.Daa maTake se paanii zaraa de gori_e
- Movie: Panaah
- Singer(s): Kumar Sanu, Sadhana Sargam
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Visheshwar Sharma
- Actors/Actresses: Pallavi Joshi, Jeet Upendra, Naseeruddin Shah, Siddartha, Praveen Kumar
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
थोड़ा मटके से पानी ज़रा दे गोरिए
मैं तो कब से हूँ प्यासा खड़ा गोरिए
जा जा मटकी ना छूना जवान छोरे
पानी पीने के बहाने डालेगा डोरे
गहरे गहरे कुंवे का ठंडा ठंडा पानी
थोड़ा सा पिला दे तेरी होगी मेहरबानी
तू है हरजाई तेरी झूठी है कहानी
चोर लफ़ंगे तुझे ( कौन दे जवानी ) -२
कोई रस्ता हमें भी दिखा दे गोरिए
मैं तो कब से खड़ा ...
यूँ ही चला जाऊँगा बहुत पछताएगी
ऐसा दिलवाला कहीँ ढूँढे से न पाएगी
जाएगा तू कैसे मैं जाने नहीं दूँगी
प्यार से रोकूँगी ( नज़र से पिलाऊँगी ) -२
ला पिला दे पिला दे पिला दे गोरिए
पूरी मटकी का पानी पिला दूँ छोरे