thii wasl me.n bhii fikr\-e\-judaa_ii tamaam shab
- Movie: Haseen Lamhen 5 (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Momin Khan Momin
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

थी वस्ल में भी फ़िक्र-ए-जुदाई तमाम शब
वो आये भी तो नींद न आई तमाम शब
यक बार देखते ही मुझे गश जो आ गया
भूले थे वो भी होश-रुबाई तमाम शब
मर जाते क्यूँ न सुबहो के होते ही हिज्र में
तकलीफ़ कैसी कैसी उठाई तमाम शब
गर्म-ए-जवाब-ए-शिकवा-ए-जौर-ए-उदू रहा
उस शोला-बू ने जान जलाई तमाम शब
'मोमिन' मैं अपने नालों के सदक़े के कहते हैं
उनको भी आज नींद न आई तमाम शब
