ThaNDii havaae.n laharaake aae.n
- Movie: Naujawaan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ठण्डी हवाएं, लहराके आएं
रुत है जवां, उनको यहाँ, कैसे बुलाएं
ठण्डी हवाएं ...
चाँद और तारे, हँसते नज़ारे
मिलके सभी, दिल में सखी, जादू जगायें
ठण्डी हवाएं ...
कहा भी ना जाये, रहा भी ना जाये
तुमसे अगर, मिले भी नज़र, हम झेंप जाएं
ठण्डी हवाएं ...
दिल के फ़साने, दिल ही ना जाने
तुमको सजन, दिल की लगन, कैसे बतायें
ठण्डी हवाएं ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
