Thaharo zaraa sii der ko aaKir chale hii jaaoge
- Movie: Savera
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Sailesh
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ठहरो ज़रा सी देर तो आख़िर चले ही जाओगे -२
तुम ही कहो करेंगे क्या याद जो हम को आओगे
ठहरो ज़रा सी देर तो
मिल जाए तेरा प्यार तो क़िस्मत सँवार लेंगे हम -२
क़दमों में तेरे ज़िंदगि यूँ ही गुज़ार लेंगे हम
दिल में ना रख सके तो क्या नज़रों से भी गिराओगे
तुम ही कहो करेंगे क्या याद जो हम को आओगे
ठहरो ज़रा सी देर तो
क़ाबिल नहीं हैं हम तेरे फिर भी ये है करम तेरा -२
तुझ को ना पा सकें तो क्या मिल तो गया है ग़म तेरा
आँखों से दूर जाके भी दिल से ना जाने पाओगे
तुम ही कहो करेंगे क्या याद जो हम को आओगे
ठहरो ज़रा सी देर तो
Comments/Credits:
% Date: Apr 17, 2003 % Credits: Malini Kanth
