Browse songs by

Thahariye hosh me.n aa luu.N to chale jaaiyegaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रफ़ी: ठहरिये होश में आलूँ तो चले जाइयेगा
सुमन: म ... म ...
रफ़ी: आपको दिल में बिठालूँ तो चले जाइयेगा
सुमन: म ... म ...
रफ़ी: आपको दिल में बिठालूँ ...

रफ़ी: कब तलक़ रहियेगा यूँ दूर की चाहत बनके - २
दिल में आ जाइये इक़रार-ए-मुहब्बत बनके
अपनी तक़दीर बना लूँ तो चले जाइयेगा
सुमन: म ... म ...
रफ़ी: आपको दिल में बिठालूँ ...

सुमन: मुझको इक़रार-ए-मुहब्बत पे हया आती है - २
बात कहते हुए गरदन मेरी झुक जाती है
देखिये सर को झुका लूँ तो चले जाइयेगा
रफ़ी: म ... म ...
सुमन: देखिये सर को झुका लूँ तो चले जाइयेगा
रफ़ी: हाय, आपको दिल में बिठालूँ ...

रफ़ी: ऐसी क्या शर्म ज़रा पास तो आने दीजे - २
रुख से बिखरी हुइ ज़ुल्फ़ें तो हटाने दीजे
प्यास आँखों की बुझा लूँ तो चले जाइयेगा
ठहरिये होश में आलूँ तो चले जाइयेगा ...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Vandana Venkatesan  (vandana@ece.scarolina.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image