Thahar jaa_o ke hairaanii to jaaye
- Movie: Parchhaiyan (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Mohsin Naqvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ठहर जाओ के हैरानी तो जाये
तुम्हारी शक़्ल पहचानी तो जाये
शब-ए-ग़म तू ही मेहमाँ बन के आ जा
हमारे घर की वीरानी तो जाये
ज़रा खुल कर भी रो लेने दो हमको
कि दिल की आग तक पानी तो जाये
बला से तोड़ डालो आईनों को
किसी सूरत ये हैरानी तो जाये
