Browse songs by

Thahar jaa_o ke hairaanii to jaaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ठहर जाओ के हैरानी तो जाये
तुम्हारी शक़्ल पहचानी तो जाये

शब-ए-ग़म तू ही मेहमाँ बन के आ जा
हमारे घर की वीरानी तो जाये

ज़रा खुल कर भी रो लेने दो हमको
कि दिल की आग तक पानी तो जाये

बला से तोड़ डालो आईनों को
किसी सूरत ये हैरानी तो जाये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image