Browse songs by

thaare vaaste re Dhola nain mhaare jaage

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


थारे वास्ते रे ढोला नैन म्हारे जागे रे जागे
नैन म्हारे जागे रे सारी रैन जागे
तू मेरा कोण लागे

तेरे वास्ते रे सजना नैन मेरे जागे रे जागे
नैन मेरे जागे रे सारी रैन जागे
तू मेरा कोण लागे

म्हारे दिल को बस में करके दिल से अनजानापन क्यूं
तेरे बिन मैं जी न सकूंगी फिर ये बेगानापन क्यूं
चाहे तड़पा ले चाहे तरसा ले जितना भी चाहे दिल को जला ले
मैं तो नहीं तोड़ूं तेरे प्रेम धागे रे

मेरे मन का भेद न समझे अंखियों की बात ना जाने
फिरूं क्यूं तेरे आगे पीछे हाय मैने दिन रात न जाने
बस्ती छोड़ी नगरी छोड़ी तेरे लिए दुनिया सारी छोड़ी
पास आऊं मैं तू बैरी दूर भागे रे

सुन रे ज़रा ओ जाने वाले बिरहा की आग लगा के
हरदम तेरी राह तकूंगी पलकों में दीप जलाके
संग संग तेरे साजन मेरे प्यार रहेगा सांझ सवेरे
पीछे तू चलेगा प्यार आगे रे
तू मेरा कोण लागे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image