thaam thaam dil ko le thaam ... rekhaa ko dekhaa
- Movie: Naakaa Bandi
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Dharmendra, Sonam, Sridevi, Anupam Kher, Chunkey Pandey, Dara Singh, Amrish Puri
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( थाम थाम दिल को ले थाम
दिल को ले थाम ज़रा दिल को ले थाम ) -२
रेखा को देखा तूने हेमा को देखा
नर्गिस को देखा तूने नूतन को देखा
ज़रा इधर पलट कर देख
मैं लगती हूँ श्रीदेवी लगती हूँ -२
थाम थाम ज़रा दिल को ...
मधूबाला जैसी beautyहै मेरी आशा पारेख जैसी चाल
talentमीना कुमारी का मुझमें जीनत का जलवा जलाल
है साधना की वो सादगी भी मुमताज़ वाला धमाल
माला वहीदा की सब ख़ूबियाँ हैं वैजन्ती के सब क़माल
रेखा को देखा तूने ...
danceकरना जानूं romanceकरना जानूं
जो चाहे मुझसे करवा लो
hero heroine comedian villainका
dialogueकोई बुलवा लो
अरे ओ साम्भा कितने आदमी थे
बहुत नाइन्साफी है
गोली छः आदमी तीन
हा हा हा ढिशुम ढिशुम ढिशुम ढिशुम
अब तेरा क्या होगा रे कालिया
रेखा को देखा तूने ...
हो tragedy roleया comedy roleहर roleमें हूँ मैं fit
जो भी मुझे roleदेगा filmमें उसकी filmहोगी hit
कर दूंगी एक दिन छुट्टी मैं सबकी क़ायम करूंगी मिसाल
pictureमें देगा जो chanceमुझको हो जाएगा मालामाल
रेखा को देखा तूने ...