Browse songs by

terii yaad me.n paagal ... ham to dil se haare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी याद में पागल पल पल रोता है
बिन तेरे ना जागे ये न सोता है
अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले
हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे
तेरी याद में ...

अब जाने हम ये प्यार क्या है
दर्द-ए-जिगर मुश्क़िल बड़ा है
सुनता नहीं कहना कोई भी
दिल बेखबर ज़िद पे अड़ा है
समझाऊं कैसे इसे जान-ए-जां
हारे हारे हारे हम तो ...

हर आईना टूटा लगे है
सच भी हमें झूठा लगे है
जाने कहां हम आ गए हैं
सारा जहां रूठा लगे है
क्या दर्द दिल ने दिया क्या कहें
हारे हारे हारे हम तो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image