terii tirachhii nazar me.n hai jaaduu
- Movie: Loafer
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Nitin
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Kulbhushan Kharbanda, Gulshan, Juhi Chawla, Mukesh Rishi, Pramod Moutho
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरी तिरछी नज़र में है जादू
तेरी पतली कमर में है जादू
जादू है तेरी बातों में
तेरी बाली उमर में है जादू तेरी गली में घर में है जादू
गोरे गालों में तेरे है जादू काले बालों में तेरे है जादू
जादू है तेरी आँखों में
तेरे अंग अंग में है जादू तेरे रूप रंग में है जादू
पायल की छन छन है जादू चूड़ी की खन खन है जादू
कानों की बाली है जादू होंठों की लाली है जादू
जो ठुमक ठुमक चलती है तू
तो आशिक़ों के आशिक़ों के आशिक़ों के
दिल को धड़काता है जादू दिल को तड़पाता है जादू
तेरी तिरछी नज़र में ...
तेरा शरमाना है जादू तेरा घबराना है जादू
तेरा बलखाना है जादू तेरा इतराना है जादू
है तेरी अदा में वो जादू
कि सामने तो सामने तो सामने तो
फीका पड़ जाए हर जादू तू करदे जादू पर जादू
तेरी तिरछी नज़र में ...
