Browse songs by

terii tirachhii nazar me.n hai jaaduu

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी तिरछी नज़र में है जादू
तेरी पतली कमर में है जादू
जादू है तेरी बातों में
तेरी बाली उमर में है जादू तेरी गली में घर में है जादू
गोरे गालों में तेरे है जादू काले बालों में तेरे है जादू
जादू है तेरी आँखों में
तेरे अंग अंग में है जादू तेरे रूप रंग में है जादू
पायल की छन छन है जादू चूड़ी की खन खन है जादू
कानों की बाली है जादू होंठों की लाली है जादू

जो ठुमक ठुमक चलती है तू
तो आशिक़ों के आशिक़ों के आशिक़ों के
दिल को धड़काता है जादू दिल को तड़पाता है जादू
तेरी तिरछी नज़र में ...

तेरा शरमाना है जादू तेरा घबराना है जादू
तेरा बलखाना है जादू तेरा इतराना है जादू
है तेरी अदा में वो जादू
कि सामने तो सामने तो सामने तो
फीका पड़ जाए हर जादू तू करदे जादू पर जादू
तेरी तिरछी नज़र में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image