Browse songs by

terii tasaviir bhii tujh jaisii hasii.n hai lekin

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी तसवीर भी तुझ जैसी हसीं है लेकिन
इस पे क़ुर्बान मेरी जान-ए-हज़ीं है लेकिन
ये मेरी ज़ख़्मी उमंगों का मुदावा तो नहीं

additional stanza from the video:
ज़ब्त की ताब न कहने का सलीका मुझ को
उस पे ये ज़ुर्म के ख़ामोश है तसवीर तेरी
घुटके मर जाऊँ मगर किसी को ख़बर तक भी न हों
कैसी चट्टानों से टकराई है तक़दीर मेरी

हाल-ए-दिल इस बुत-ए-काफ़िर को सुनाऊँ कैसे
इसके रुख़्सारों की शादाबी को छेड़ूँ क्योंकर
इसके होंठों के तबस्सुम को जगाऊँ कैसे
तेरी तसवीर भी तुझ जैसी ...

यही तसवीर तसव्वुर में उतर जाने पर
चाँद की किरणों से गो बढ़के निखर जाती है
दर्द पलकों से लिपट जाता है आँसू बन कर
मेरी एहसास की दुनिया ही बिखर जाती है

इस लिये तेरी तसव्वुर से नहीं ख़ुद तुझसे
इल्तिजा करता हूँ बस इतना बता दे मुझको
क्या मेरी दिल की तड़प का तुझे एहसास भी है -२
वर्ना फिर मेरी ही वहशत में सुला दे मुझको

तेरी तसवीर भी तुझ जैसी हसीं है लेकिन
इस पे क़ुर्बान मेरी जान-ए-हज़ीं है लेकिन
ये मेरी ज़ख़्मी उमंगों का मुदावा तो नहीं

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha Roy
% Comments : GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image