terii shoK nazar kaa ishaaraa
- Movie: Patang
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Ulhas, Rajendra Kumar, Mala Sinha, Manorama, Raj Mehra, Achala Sachdev
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु : तेरी शोख़ नज़र का इशारा
मेरी वीरान रातों का तारा -२
ल : तेरी बाँहों का जब है सहारा
पिया मझधार भी है किनारा -२
मु : तेरी शोख़ नज़र का ...
निकले हैं राही मस्ती में डूबे
मंज़िल का क्या है मिले ना मिले
ल : तुम साथ हो तो क़िस्मत से अपनी
शिक़वे कहाँ के कहाँ के गिले
मु : ओ जी ओ तेरी शोख़ नज़र का ...
ल : इक ख़्वाब सा है या है कहानी
कुछ है यक़ीं कुछ यक़ीं भी नहीं
मु : हम तो यह जानें सच है या सपना
जो तुम नहीं हो तो हम भी नहीं
ल : ओ जी ओ तेरी बाँहों का जब है ...