Browse songs by

terii rab ne banaa dii jo.Dii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: तेरी रब ने बना दी जोड़ी
तेरी रब ने
तेरी रब ने बना दी जोड़ी
तू हाँ कर या न कर यारा
हो यारा
ये बोले जोगी का एकतारा हो

आ: ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी
तू हाँ कर या न कर यारा
हो यारा
ये बोले जोगी का एकतारा हो

शै: क्या बोले तेरा एकतारा क्या बोले
हो क्या बोले तेरा एकतारा
मुझे क्या लेना है जोगी
हो जोगी मेरी शादी मर्ज़ी से होगी हो

आ: क्या करने हैं घोड़े-हाथी
क्या करने हैं बाराती
नैनों की इस डोली में
चल मुझे बिठा ले साकी
अरे इक लड़की कहाँ मिलती है
गुड़िया की तरह हिलती है
दिन-रात तड़पते हैं भँवरे
तब एक कली खिलती है
शै: हट जाओ मुझे जाने दो हट जाओ
ओ हट जाओ मुझे जाने
न खनकाओ खन-खन कँगना
ओ कँगना मुझे नहीं बनना तेरा सजना हो

आ: ( पहले क्यूँ आँख लड़ाई
गोरी की नींद चुराई ) -२
कर के बदनाम किसी को
बनता है अब हरजाई
र: इस जट यमले से डरना
अब तू इन्कार न करना
चुप कर के बन जा दूल्हा
ये लाठी देख ले वरना
शै: मत बाँधो ज़बरदस्ती से मत बाँधो
ओ मत बाँधो ज़बरदस्ती से
मेरे सर सेहरे की लड़ियाँ
ओ लड़ियाँ तुम्हें लग जायेंगी हथकड़ियाँ

आ: सच बोले दुनिया सारी
ये इश्क़ बुरी बीमारी
तूने मेरा दिल तोड़ा
मर जाऊँ मार कटारी
र: चल छोड़ इसे दीवानी
मत कर बरबाद जवानी
लाखों हैं इसके जैसे
लाखों में एक तू रानी
शै: सौं रब दी मैं मर जावाँ सौं रब दी
सौं रब दी मैं मर जावाँ
लड़ाई थी ये तो झूठी
ओ झूठी पहन ले प्यार की ये अँगूठी हो

र: ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने
आ: ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने
दो: ओ तेरी रब ने बना दी जोड़ी तेरी रब ने

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image