terii raaho.n me.n kha.De hai.n dil thaam ke
- Movie: Chhalia
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Rahman, Nutan, Raj Kapoor, Shobhna Samarth
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के
हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के
मेरी अँखियों के नूर मेरे दिल के सुरूर
चाहे रहो दूर-दूर तुम्हें पाना है ज़ुरूर
तेरी राहों में ...
बादल बरसे दुनिया जाने
अँखियाँ बरसें कोई न जाने
दिल की लगी को दिल ही जाने
तेरी राहों में ...
किस छलिया पे ये दिल आया
पत्थर से शीशा टकराया
न वो अपना न वो पराया
तेरी राहों में ...