terii panaah me.n hame.n rakhanaa
- Movie: Panaah
- Singer(s): Sadhana Sargam, Chorus, Udit Narayan, Sarika, Vikky
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Visheshwar Sharma
- Actors/Actresses: Pallavi Joshi, Jeet Upendra, Naseeruddin Shah, Siddartha, Praveen Kumar
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरी पनाह में हमें रखना सीखें हम नेक राह पर चलना
कपट करम चोरी बेईमानी और हिंसा से हमको बचाना
निर्मल गंगाजल ही बनाना अपनी निगाह में हमें रखना
तेरी पनाह में ...
क्षमावान कोई तुझसा नहीं और मुझसा नहीं कोई अपराधी
पुण्य की नगरी में भी मैने पापों की गठरी ही बांधी हो हो हो
करुणा की छाँव में हमें रखना
तेरी पनाह में ...
मिला उजाला लेकिन काली रात ना अब तक पीछा छोड़े
मुझसे दो कदम आगे मेरा पिछला करम सदा क्यों दौड़े
ख़ारिज गुनाह से हमें रखना
तेरी पनाह में ...
कोई ना जाने कल तू कहां पर कैसे और किस रूप में आए
हम इन नेकी के बन्दों में तेरे ही प्रभु दर्शन पावें
चरणों की चाह में हमें रखना
तेरी पनाह में ...