terii nigaaho.n me.n tere hii baa.Nho.n me.n
- Movie: Bahana
- Singer(s): Asha Bhonsle, Talat Mehmood
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sajjan, Meena Kumari
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरी निगाहों में तेरे ही बाहों में
रहने को जी चाहता है
दिल में छुपा यही बात सजन से
कहने को जी चाहता है
तेरी निगाहों में ...
दिल ये हमारा घर है तुम्हारा
आओ जी आ के बस जाओ जी
नैन हमारे देखे ख़्वाब तुम्हारे
ज़रा ख़्वाबों में आ के हँस जाओ जी
जान से प्यारा हमें घर ये तुम्हारा यहाँ
रहने को जी चाहता है
तेरी निगाहों में ...
देखो जी देखो और किसी को
दिल में न अपने बसाना जी
प्यार भरा ये वादा हम तो न भूले पिया
तुम भी इसे न भुलाना जी
प्रीत हमारी रहे दुनिया से न्यारी यही
कहने को जी चाहता है
तेरी निगाहों में ...