terii muhabbat pe ... na aadamii kaa ko_ii bharosaa
- Movie: Aadmi
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Dilip Kumar, Manoj Kumar, Simi Garewal
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरी मुहब्बत पे शक़ नहीं है, तेरी वफाओं को मानता हूं
मगर तुझे किसकी आरजू है, मैं ये हकीकत भी जानता हूं
न आदमी का कोई भरोसा, न दोस्ती का कोई ठिकाना
वफा का बदला है बेवफाई अजब जमाना है ये जमाना
न आदमी का कोई....
न हुस्न मेइं अब वोओ दिल्कशी है, न इश्क मेइं अब वोओ जिन्दगी है
जिधर निगाहेइं उठाके देखो, सितम है धोखा है बेरुखी है
बदल गये जिन्दगी के नग़मे, बिखर गया प्यार का तराना
न आदमी का कोई....
दवा के बदले मेइं जहर दे दो उतार दो मेरे दिल मेइं खंजर
लहू से सींचा था जिस चमन को, उगे हैं शोओले उसी के अंदर
मेरे ही घर के चिराग ने खुद, जला दिया मेरा आशियाना
न आदमी का कोई....
