Browse songs by

terii mastii me.n mastaanaa ... tere ishq me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वि : तेरी मस्ती में मस्ताना
तेरे इश्क़ में -२

तेरी मस्ती में मस्ताना
पागलपन से भी दीवाना हुआ रे
दुनिया छोड़ी बन्धन तोड़े
इस दिल की अब तू ही बस तू दुआ रे
म : तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में जग छूटा रे
तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में ( दिल टूटा रे ) -२

ओ ओ ओ ओ

वि : इस दिल का अरमान तू है
क़ुदरत का एहसान तू है
तू ज़िन्दगी जान तू है मैं बस जी रहा हूँ
पानी की लहरों में तू है
अन्जान चेहरों में तू है
जब से मिली मुझको तू है मैं बस जी रहा हूँ
म : तेरे इश्क़ में -२
को : तेरे इश्क़ में -४

वि : हर दिल की हलचल में तू है
रग़-रग़ में पल-पल में तू है
जीने की तू आरज़ू है मैं बस जी रहा हूँ
अब के लिये आज तू है
तू है तो बस तू ही तू है
हर पल की ख़ुश्बू में तू है मैं बस जी रहा हूँ
म : तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में जग छूटा रे
तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में ( दिल टूटा रे ) -२
को : तेरे इश्क़ में -२
म : तेरे इश्क़ में -६
को : तेरे इश्क़ में -४

Comments/Credits:

			 % Producer & Director: Aum Creates Unlimited, Padam Kumar
% Audio: Saregama India Ltd
% Cassette: NHF 810559 Digital, Rs 55/-, CD: , Cost: Rs 125/-
% site: www.whatissupari.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image