terii mahafil me.n qismat aazamaa kar ham bhii dekhe.nge
- Movie: Mughal-e-Azam
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus, Shamshad Begum
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Prithviraj Kapoor, Madhubala
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(आलाप)
स: तेरी महफ़िल में किस्मत आज़मा कर हम भी देखेंगे
घड़ी भर को तेरे नज़दीक आकर हम भी देखेंगे - २
अजी हां हम भी देखेंगे - २
ल: तेरी महफ़िल में किस्मत आज़मा कर हम भी देखेंगे
तेरे कदमों पे सर अपना झुका कर हम भी देखेंगे - २
अजी हां हम भी देखेंगे - २
स: बहारें आज पैग़ाम-ए-मोहब्बत ले के आई हैं
बड़ी मुद्दत में उम्मीदों की कलियां मुस्कुराई हैं
बड़ी मुद्दत में अजी हां
बड़ी मुद्दत में उम्मीदों की कलियां मुस्कुराई हैं
ग़म-ए-दिल से जरा दामन बचाकर हम भी देखेंगे - २
अजी हां हम भी देखेंगे
ल: अगर दिल ग़म से खाली हो तो जीने का मज़ा क्या है
ना हो खून-ए-जिगर तो अश्क़ पीने का मज़ा क्या है
ना हो खून-ए-जिगर हां हां
ना हो खून-ए-जिगर तो अश्क़ पीने का मज़ा क्या है
मोहब्बत में जरा आँसू बहाकर हम भी देखेंगे - २
अजी हां हम भी देखेंगे
स: मोहब्बत करने वालो का है बस इतना ही अफ़साना
तड़पना चुपके चुपके आहें भरना घुट के मर जाना
तड़पना चुपके चुपके हां हां
तड़पना चुपके चुपके आहें भरना घुट के मर जाना
किसी दिन ये तमाशा मुस्कुरा कर हम भी देखेंगे - २
तेरी महफ़िल में किस्मत आज़मा कर हम भी देखेंगे
अजी हां हम भी देखेंगे
ल: मोहब्बत हमने माना ज़िन्दगी बरबाद करती है
ये क्या कम है के मर जाने से दुनिया याद करती है
ये क्या कम है अजी हां हाँ
ये क्या कम है के मर जाने से दुनिया याद करती है
किसी के इश्क़ में दुनिया लुटाकर हम भी देखेंगे - २
तेरी महफ़िल में किस्मत आज़मा कर हम भी देखेंगे
ल: तेरे कदमों पे सर अपना झुकाकर आ आ ...
स: घड़ी भर को तेरे नज़दीक आकर आ आ ...
दोनों: तेरी महफ़िल में किस्मत आज़मा कर हम भी देखेंगे
स: अजी हां हम भी देखेंगे
ल: अजी हां हम भी देखेंगे
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu) % Comments: For those who haven't seen the movie or had seen it aeons % ago, here is the setting: Saleem (heir apparent to Akbar, the % Great) has returned after several years at the battle front and % is leading a somewhat relaxed life meant to freshen him up. He % gets to see Nadira (dubbed 'Anarkali' by Akbar) and it is love % at first sight between them. However, as usual, there is always % the third person - a rich, upper class girl called Bahaar who % cherishes Saleem's love and dreams of being the empress of the % golden empire. This song is set when the competition is just % beginning to heat up - Saleem is being entertained by both Bahaar % and Anarkali and both of them present their individual viewpoints % on what a true loving life should be like ... % Shamshaad Begum sings for Bahaar (Shashikala) and Lata sings % for Anarkali (Madhubala).
