Browse songs by

terii mahafil me.n dil thaame teraa diivaanaa aataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी महफ़िल में दिल थामे तेरा दीवाना आता है -२
ठहर ( ओ शमा जलने के लिए ) -२ परवाना आता है
तेरी महफ़िल में दिल ...

बहकता लड़खड़ाता झूमता तेरी मोहब्बत में -२
तेरी मोहब्बत में
क़फ़न बाँधे हुए चल के तेरा मस्ताना आता है
तेरी महफ़िल में दिल ...

ख़बर ले अपने दिल की दिल हमारा तोड़ने वाले -२
दिल तोड़ने वाले
के शीशे को हमें पत्थर से भी टकराना आता है
तेरी महफ़िल में दिल ...

Comments/Credits:

			 % Comments: First Film of Kumkum
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image