Browse songs by

terii hastii hai kyaa jo miTaa_egaa ... sar gariibo.n kaa tuu kyaa jhukaa_egaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी हस्ती है क्या जो मिटाएगा
सर गरीबों का तू क्या झुकाएगा क्या झुकाएगा
साँस जब तक है हम तो नाचेंगे
आस जब तक है हम तो नाचेंगे
जिसने पैदा किया वो बचाएगा
सर गरीबों का ...

अपने घुंघरू की कसम नाचते जाएंगे हम
जान जाए के रहे अब न रोकेंगे कदम
लागी तन मन में अगन अब ये फैलेगी जलन
काँप जाएगी ज़मीन सर झुका देगा गगन
ग़म उठाना लिखा है मुक़द्दर में
दिल जलाना लिखा है मुक़द्दर में
इसकी मर्जी है क्या तू नचाएगा
सर गरीबों का ...

तेरे सर पे चढ़ा झूठी ताकत का नशा
तुझको मालूम नहीं हाल क्या होगा तेरा
है तेरा नाम बुरा है तेरा काम बुरा
याद रख होगा यहीं तेरा अंजाम बुरा
खाली जाता नहीं वार आहों का
तुझको बदला मिलेगा गुनाहों का
नाव कागज़ की कब तक चलाएगा
सर गरीबों का ...

खून बहता है जहां आग लगती है वहां
आज ज़ुल्मों का तेरे फ़ैसला होगा यहां
बच के जाएगा न तू चैन पाएगा न तू
रंग लाता है सदा बेगुनाहों का लहू
आसमां वाला इंसाफ़ करता है
जिसने जैसा किया वैसा भरता है
घर का दीपक ही घर को जलाएगा
सर गरीबों का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image