Browse songs by

terii ek chhu_an se ... pahalii pahalii baar baliye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास

पहली पहली बार बलिये दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया हाय दिल का करार खो गया

पहली पहली बार बलिये दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं ...

बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां
करके एतबार बलिये दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं ...

आ तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image