terii ek chhu_an se ... pahalii pahalii baar baliye
- Movie: Sangharsh
- Singer(s): Sonu Nigam, Shraddha Pandit
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Preity Zinta, Ashutosh Rana
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास
पहली पहली बार बलिये दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं ...
बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां
करके एतबार बलिये दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं ...
आ तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं ...
