terii duniyaa me.n nahii.n ko_ii hamaaraa apanaa
- Movie: Barood
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Sheikh Mukhtar, Kumkum, Honey Irani
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : तेरी दुनिया में नहीं कोई हमारा अपना
बेसहारों को ज़रा दे दे सहारा अपना
दे दे सहारा अपना
तेरी दुनिया में नहीं कोई हमारा अपना
को : बेसहारों को ज़रा दे दे सहारा अपना
दे दे सहारा अपना
ल : रूप लाखों हैं तेरे हूँ कोई मजबूर नहीं
कोई ज़र्रा नहीं जिसमें के तेरा नूर नहीं
अपने बन्दों से किसी हाल में
तू दूर नहीं -२
तूने हर काम जो बिगड़ा वो सँवारा अपना
को : बेसहारों को ज़रा दे दे सहारा अपना
दे दे सहारा अपना
ल : आये तूफ़ाँ जो ग़रीबों को मिटाने के लिये
को : आये तूफ़ाँ
ल : आये तूफ़ाँ जो ग़रीबों को मिटाने के लिये
आये मुश्किल जो यतीमों को सताने के लिये
को : अपने बच्चों को तू आ जाना बचाने के लिये -२
बचाने के लिये -२
को : अपने बच्चों को तू आना बचाने के लिये -२
ल : तू ही हिम्मत दे इन्हें चाहने वाले हैं तेरे
तू ही अपना ले हमें गाते हैं तेरी रचना
को : बेसहारों को ज़रा दे दे सहारा अपना
दे दे सहारा अपना
ल : रोज़ लेते हैं तेरा नाम जिये जाते हैं
प्यास लगती है तो आँसू ही पिये जाते हैं
हम बुरे ही सही लेकिन तेरे कहलाते हैं
तू दया की है नदी तू है किनारा अपना
को : बेसहारों को ज़रा दे दे सहारा अपना
दे दे सहारा अपना
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
